मदरसा अरबिया रिजविया ज्याउल उलूम अदरी का निर्वाचन 30 दिसम्बर को

निर्वाचन अधिकारी/जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) ने बताया कि कार्यालय सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के द्वारा समिति मदरसा अरबिया रिजविया ज्याउल उलूम अदरी मऊ ग्राम व पोस्ट अदरी तहसील सदर जनपद मऊ उत्तर प्रदेश सोसाइटी पंजीकरण समिति के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अनुपालन में विहित प्राधिकारी/उप जिलाधिकारी तहसील मऊनाथ भंजन जनपद मऊ के समक्ष सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 की धारा 25(1) के अधीन प्रस्तुत वाद संख्या का निस्तारण करते हुए विहित प्राधिकारी/उप जिलाधिकारी मऊनाथ भंजन मऊ द्वारा आदेश निर्गत किया गया है।

सहायक रजिस्ट्रार फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ के आदेश के द्वारा समिति मदरसा अरबिया रिजविया ज्याउल उलूम अदरी मऊ ग्राम व पोस्ट अदरी तहसील सदर जनपद मऊ का निर्वाचन कराए जाने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) मऊ को निर्वाचन अधिकारी नामित किया गया है। जिसके क्रम में संस्था के प्रबंध समिति का चुनाव कराए जाने हेतु निर्वाचन कार्यक्रम निम्नांकित रूप से निर्गत किया जाएगा। यह चुनाव विकास भवन में स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) मऊ के कार्यालय में दिनांक 30 दिसंबर 2023 को संपन्न होगा। जिसके लिए निम्न तिथियां निर्धारित की गई हैं। नामांकन पत्र की बिक्री का समय 30 दिसंबर 2023 को सुबह 9:00 बजे से 9:45 तक, नामांकन पत्र जमा करने का समय प्रातः 10:00 बजे से 10:45 तक, नामांकन पत्रों की जांच का समय प्रातः 11:00 से 12:30 तक, नामांकन पत्रों की वापसी का समय 12:30 से 1:30 बजे तक, मतदान का समय दोपहर 2:15 से पूर्वाह्न 4:00 बजे तक एवं मतगणना का समय सायं 4:30 बजे से मतगणना पूर्ण हो जाने तक तत्पश्चात मतगणना का परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रबंध करणी के सभी सदस्य को अपना कोई एक पहचान पत्र साथ ले आना आवश्यक है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज