राजस्व वादों के अनुपालन हेतु चलाए गए अभियान के तीसरे दिन कुल 24 आदेशों का मौके पर हुआ अनुपालन।
आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के कुल 13 मामलों में निस्तारण हेतु भेजी गई टीमें
जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर राजस्व वादों में पारित आदेशों का मौके पर अनुपालन हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तीसरे दिन कुल 24 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया। इसके अलावा आइजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के कुल 13 प्रकरणों में कार्रवाई हेतु टीमों को प्रेषित कर मौके पर अनुपालन सुनिश्चित किया गया।साथ ही सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने की 54 कार्रवाई की गई। अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध अभियान में कुल 136 कनेक्शन की चेकिंग के दौरान 8 कनेक्शन अवैध पाए गए तथा 2 लाख 1000 रुपए का जुर्माना लगाने सहित 19 कनेक्शन विच्छेदन की भी करवाई आज की गई। ज्ञातव्य है कि दिनांक 4 दिसंबर से उप जिलाधिकारी न्यायालय की धारा 24 एवं तहसीलदार न्यायालय की धारा 67 के तहत पारित आदेशों का मौके पर अनुपालन तथा आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के प्रकरणों हेतु जिलाधिकारी के निर्देश पर एक महीने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में आज धारा 24 के तहत कुल 15 तथा धारा 67 के तहत कुल 9 आदेशों का अनुपालन मौके पर कराया गया। इस प्रकार धारा 24 के तहत कुल चिन्हित लंबित प्रकरण 429 के सापेक्ष तीन दिनों के अभियान के दौरान अब तक कुल 67 आदेशों का मौके पर अनुपालन कराया गया है तथा धारा 67 के तहत चिन्हित लंबित प्रकरण 385 के सापेक्ष 17 आदेशों का मौके पर अनुपालन किया जा चुका है। इसी प्रकार आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त पैमाइश के कुल चिन्हित लंबित प्रकरण 163 के सापेक्ष पिछले तीन दिनों में 42 प्रकरणों में मौके पर अनुपालन किया जा चुका है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ही मुख्य सड़कों के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान आज कुल 54 अवैध अतिक्रमण हटाए गए। साथ ही अवैध विद्युत कनेक्शन के विरुद्ध अभियान के दौरान कुल 136 कनेक्शन की जांच के दौरान 8 विद्युत कनेक्शन अवैध पाए गए तथा 2 लाख 1000 रुपए का जुर्माना करने के साथ ही 19 कनेक्शन विच्छेदन की भी कार्रवाई की गई।