विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा का ग्राम पंचायत में संपर्क अभियान तेज

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत एलईडी वैन जिले के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को जागरुक करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में मऊ जिले के परदहां खंड के उमापुर भवनाथपुर में योजनाओं की जानकारी देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह दिखा। इस दौरान लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत अपने शून्य से शिखर की ओर बढ़ने की प्रेरक यात्रा को भी साझा किया।

कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय जनता तथा लाभार्थीयों को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल ने कहा कि सरकार अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचा रही है। पूर्व की सरकारों में सरकारी योजनाओं का लाभ बिचौलिए ले लेते थे, जो लोग अभी तक योजनाओं से किसी भी कारण वंचित होंगे, उन्हे इस कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित कराया जाएगा। लोगों की तरफ से मिले शिकायतों का निस्तारण का आश्वासन भी दिया गया दिया। मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने 22 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को लाभान्वित किया है और एक उदाहरण स्थापित किया है कि जन-समर्थक से व्यवस्था कैसे चलाई जाती है। उन्होंने कहा, मोदी सरकार ने देश के आत्मगौरव को उच्चतम स्तर पर पहुंचाया है। भाजपा अध्यक्ष ने मोदी सरकार के तहत शुरू की गई विभिन्न योजनाओं और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं पर एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। साफ नियत, सही विकास साफ इरादे, सही विकास हमारी सरकार का उद्देश्य है।

जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि प्रदेश सरकार की सोच व तकनीक का लाभ लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 में विकसित भारत के संकल्प को हासिल करने में टेक्नोलॉजी हमारा प्रमुख माध्यम बनेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं गरीबोत्थान की नीतियों का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार ने अपने सुशासन में व्यवस्था की धारा को गरीब और वंचितों की तरफ मोड़ा है। पिछले लगभग 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व को नए भारत की ताकत से रूबरू कराया। वहीं कल के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए जिलामंत्री राघवेंद्र शर्मा ने घोसी के मांऊरबोझ ग्राम में स्वच्छता अभियान चलाया तथा कल के एलईडी कार्यक्रम में स्थानीय जनों से सम्मिलित होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय जिला मीडिया प्रभारी कृष्णकांत राय इंद्रदेव प्रसाद सहित सैकड़ों स्थानीय लोग व लाभार्थी मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज