प्रधानमंत्री पोषण योजना का सोशल ऑडिट उच्च प्राथमिक विद्यालय नदवल में हुआ संपर्क

जनपद के परिषदीय विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत सोशल ऑडिटर द्वारा ऑडिट का कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विकासखंड घोसी के विभिन्न विद्यालयों में सोशल ऑडिट किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय नदवल के प्रांगण में सोशल ऑडिट का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री पोषण योजना के ऑडिट के दौरान विद्यालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। सोशल ऑडिटर अवधेश चौधरी द्वारा बताया गया कि विद्यालय स्तर पर संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का संपादन गुणवत्ता पूर्वक किया जा रहा है। ऑडिट के दौरान विद्यालय स्तर पर संतोष जनक गुणवत्ता पाई गई एवं अभिभावकों द्वारा संतुष्टि व्यक्त की गई।

बैठक में ग्राम प्रधान रमावती चौहान, सहायक अध्यापक दयाशंकर यादव, कोटेदार विजय प्रताप सिंह, पूनम राय, मधुलिका राय, अर्चना सिंह, दीनानाथ यादव, प्रियंका राव, सविता देवी, संतोष, अयोध्या चौहान, रेखा देवी, परमी देवी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज