भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा द्वारा सूफी संवाद महा अभियान कार्यक्रम

दिल्ली/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा दिल्ली प्रदेश द्वारा सूफी संवाद महाअभियान का विशाल आयोजन भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में किया गया, कार्यक्रम मोर्चा के अध्यक्ष अनीस अब्बासी की अध्यक्षता में संपन्न हुवा। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वहीं इस दौरान उनके साथ सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डा असलम, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य आतिफ रशीद, अल्पसंखयक मोर्चा दिल्ली प्रदेश के प्रभारी कारी मोहम्मद हारुन, सह-प्रभारी यासिर जिलानी, महामंत्री इरफान सलमानी भी उपाथित रहे। इस मौके पर दिल्ली विभिन्न दरगाहों तथा खानखाओं से सूफी समाज के लोग आज भाजपा द्वारा संचालित इस महाअभियान का हिस्सा बनकर उत्साहित दिखे और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों को समझते हुवे पार्टी द्वारा चलाए जा रहे इस महाभियान की सराहना की इस दौरान सूफी समाज के कुछ लोगों ने भविष्य में भाजपा के साथ कदम से कदम मिला कर चलने का आश्वासन भी दिया। सभा को संबोधित करते हुवे अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने अपने व्यक्त्व में कहा की प्रधनामंत्री जी के आह्वान पर हम सूफी अभियान को देश भर में लेकर जा रहे हैं और हमे इस बात की खुशी है की सूफी समाज प्रधानमंत्री जी के इस अभियान का दिल खोलकर इस्तकबाल कर रहा है, उन्होने कहा की हम सभी को मिलकर हिंदुस्तान को मजबूत करना है, दरगाह की समस्याओं की आवाज हम सरकार तक पहुंचा रहे हैं और प्रधानमंत्री जी ने भी इसपर चिंता जाहिर करते हुवे इस अभियान की जिम्मेदारी हमे सौंपी है उन्होने कहा की भाजपा सबको एक मंच पर लेकर चलती है,
आज तक
किसी सरकार ने सूफियों की चिंता नहीं की है उन्होने कहा की सभी धर्मों के सूफियों को एक मंच पर लाना और उनकी हिफाजत करना ही भाजपा का संकल्प है।
वही इस मौके पर आतिफ रशीद ने जोरदार नारों के साथ सूफी समाज का स्वागत किया इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के इस फैसले का सूफी समाज हर-जगह स्वागत कर रहा है और सूफी समाज के लोग अब निरंतर भाजपा से जुड़ रहे हैं उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति के अंतर्गत आज देश में हर वर्ग का हर समाज का और हर जाति का विकास हो रहा है।
कार्यकम के दौरान
कारी मोहम्मद हारुन ने आए सभी सूफी समाज के लोगों का स्वागत किया और उन्हें ये विश्वास दिलाया कि भारतीय जनता पार्टी सभी वर्गों को मंच देने के लिए और उनका उद्धार करने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है लेकिन कुछ लोग जो मुस्लिम समाज को बहकाने का काम करते हैं उनके बहकावे में नाएं और देश निर्माण में प्रधानमंत्री जी का साथ दें।