आजमगढ़ में पुलिस की जीप में रखवाई च्यवनप्राश की दो पेटियां,SP से शिकायत पर लौटाई,सिपाही ने हाथ जोड़कर माफ़ी मांगी

आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के फुलवरिया में अंबेडकर नगर से आ रहे हैं। च्यवनप्राश के 200 पेटी के माल को सही व्यापारी की वजह पुलिस के बल पर दूसरे व्यापारी के द्वारा जबरन लेने का आरोप लगा है। इस घटना से संबंधित फोटो वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस की जीप के साथ मौजूद सिपाही कुछ लोगों से बात करते हुए भी दिख रहे हैं। और सिपाही हाथ भी जोड़ता नजर आ रहा है। फुलवरिया बाजार में देर रात का यह वीडियो बताया जा रहा है

फुलवरिया बाजार में उत्तम ट्रेडर्स नामक एक मेडिकल संचालक ने यह आरोप लगाया है। कि उसका 200 पेटी माल च्यवनप्राश अंबेडकर नगर से आ रहा था जिसकी पक्की जीएसटी बिल थी लेकिन बीच रास्ते में ही यह दूसरे दुकानदार द्वारा जबरन लिया जा रहा था आरोपी अभी है कि दो पेटी पुलिस की जीप में भी रख दिया गया था। हालांकि पीड़ित दुकानदार ने जब मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। तब सिपाही बैक फुट पर आ गए।

एसपी ग्रामीण अरुण कुमार दीक्षित ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। सिपाही कुछ लोगों से बात करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो में बहुत छोटे हिस्से में एक बार सिपाही हाथ जोड़ते दिख रहा है। लेकिन जब तक गहराई से जांच नहीं होगी तबतक इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता। सुनते हैं मामले में एसपी ग्रामीण ने क्या जानकारी दी। बाइट:- अरुण कुमार दीक्षित (एसपी ग्रामीण)



अन्य समाचार
फेसबुक पेज