सेवा की अपार संभावनाओं से भरा है नर्सिंगः डा संजय सिंह

एसएन पैरामेडिकल साइंसेस व नर्सिंग कालेज गड़वा पहसा में हुई फेयरवेल पार्टी

- मऊः नर्सिंग शिक्षा का जीवन के साथ समाज में महत्वपूर्ण अवदान है। यह क्षेत्र सेवा की अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। चिकित्सा के क्षेत्र में नर्सिंग सेवा उसकी रीढ़ माना जाता है। कर्तव्यनिष्ठा, लगन और परिश्रम से इसमें बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। संस्थान निदेशक डा संजय सिंह ने यह उदगार शारदा नारायण पैरामेडिकल साइंसेज एडं नर्सिंग कालेज गड़वा पहसा में व्यक्त किया। जीएनएम तृतीय वर्ष के छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर वह बोल रहे थे। डा एकिका सिंह ने नर्सिंग सेवा का चिकित्सा जगत में अवदान पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को नियमित अध्ययन पर बल दिया। पूर्व एडीएम अरुण कुमार सिंह ने छात्रों को शिक्षा और भविष्य के विषय पर टिप्स प्रदान किया। क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डा सुजीत सिंह ने आकस्मिक उपचार के दौरान नर्सिंग की उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। रोटरी अध्यक्ष सुजीत सिंह ने अपना विचार व्यक्त करते हुए छात्रों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान किया। प्राचार्य मंजू ने स्वागत एवं प्रबंधक शिवकुमार सिंह ने आभार ज्ञापन किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के अंत में क्लिनिकल डायरी का अनावरण किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज