पुलिस की वर्दी पहन, दरोगा जी कर रहे थे वसूली! पुलिस ने ले लिया लपेटे में

फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वाहन चालकों को धमकाकर वसूली करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में जनपदीय स्वाट टीम व थाने की टीम को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया*

गिरफ्तारी का विवरण:-

आज दिनांक-07.11.2023 को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह व उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह को रात्रि में फरिहा चौराहे पर सुरागरसी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पुलिस इस्पेकटर की वर्दी पहने हुए मुकेश पाण्डेय नाम का नेम प्लेट लगाये हुये है फरीदाबाद तिराहे (आजमगढ-शाहगंज मार्ग) पर आने जाने वाले वाहनो आदि को रोककर वाहन चालको को वर्दी का रौब दिखा कर डरा धमका कर पैसे की वसुली कर रहा है।

इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल फरीदाबाद तिराहे (आजमगढ-शाहगंज मार्ग) पर घेराबंदी करके मौके से पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर फर्जी इंस्पेक्टर के रूप पहचान सुनिश्चित कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित होने की पुष्टि होने पर आज दिनांक 07.11.2023 को प्रात: करीब 04:10 बजे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 419,420,467,468,471,171,411 IPC की वृद्धि की गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज