भाजपा सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के झंडे पर ही उठाया सवाल

बलिया, 26 अक्टूबर इस समय सत्ता पक्ष के नेता मानो इंडिया गठबंधन के खिलाफ अभियान ही छेड़ रखा है, बीते दिनों संजय निषाद के बाद सांसद रवींद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए कांग्रेस के झंडे पर ही सवाल खड़े कर दिए यहां पर तिरंगा झंडा को कांग्रेस से जोड़कर देख लिया
जनता पार्टी से सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने गुरुवार को कांग्रेस के झंडे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी राष्ट्रीय झंडे पर किसी पार्टी का चुनाव निशान नहीं होना चाहिए इसे हटा देना चाहिए । साथ ही कहा कि मदरसों पर इस्लामिक देशों से फंडिंग के द्वारा देश की डेमोग्राफी बदलने का जो प्रयास हो रहा है उसका भांडाफोड होना ही चाहिए ।

जिला मुख्यालय स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कांग्रेस के झंडे पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि किसी भी राष्ट्रीय ध्वज पर किसी पार्टी का चुनाव निशान नहीं होना चाहिए व चुनाव आयोग को इसे हटा देना चाहिए और हम चुनाव आयोग से इसे हटाने की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि हम तिरंगा लहराते हैं सभी लोगों को प्रणाम करते हैं न कि कांग्रेस के झंडे को प्रणाम करते हैं ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरीके से संविधान को कुचलना का काम किया, देश में आपातकाल लगाया, बहुत सारी संस्थाओं को नष्ट करने का काम किया, जो-जो उन्होंने काम किए हैं उसका आरोप आज के समय में वह भारतीय जनता पार्टी पर लगा रहे हैं । अगर भारतीय जनता पार्टी ने गलती से वह झंडा लगाया होता और उसपर कमल का निशान होता तो आप देखते कि देश के अंदर किस तरह की भाषा का प्रयोग होता ‌।

वही देश में 4000 मदरसों पर एनआईऐ और एसाईटी की जांच के सवाल पर उन्होंने कहा कि जांच हो जाने दीजिए जांच हो जाने के बाद सही तथ्य जो होगा सामने आ जाएगा कि देश के अंदर विदेशी फंडिंग लेकर के किस तरह से देश विरोधी काम हो रहे हैं जांच में उसका पर्दाफाश होगा । मदरसों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि कई सालों से किस प्रकार से विदेशी फंडिंग हो रही है ‌और जो ये इस्लामिक देश हैं वहां से फंडिंग होती है और इस देश की डेमोग्राफी बदलने की जो कोशिश हो रही है । इस प्रकार की साजिश का भंडाफोड़ होना ही चाहिए ।
Anamika Pal Ballia



अन्य समाचार
फेसबुक पेज