आजमगढ़ जिले में बिहार प्रांत से आए मजदूरी करने वाला युवक नासिर अली हुआ लापता, पिता हुए परेशान

इस नंबर पर कॉल करके बता दें। Mo.7061746682
आजमगढ़ जिले में बिहार प्रांत के रहने वाले उमर अली पुत्र -विफराज ग्राम राम-वन्द्रपुर पोष के हुनिया थाना परानपुर जिका कठिणार" राज्य, बिहार का मूल निवासी है। मै और मेरा लड़का नासिर अली जो रोजी रोटी के लिए उत्तर प्रदेश राज्य के आजमगढ़ जिले में "शहर, क्षेत्र में मजदूरी का काम करता था दिनांक 15/10/23 को मेरा लड़का नासिर अली उम्र लगभग 27 वर्ष कद उन्हें फुट रंग सांवला हमारे यहां से कहीं चला गया, घर पर नहीं पहुंचा है। पड़ोसियों के माध्य से काफी तलाशा की गयी पर कहीं भी पता नहीं चला। मेरे घर जाना है कि अगर किसी को मेरा लड़का मिलता है तो इस नंबर पर कॉल करके बता दें। Mo.7061746682
अन्य समाचार
फेसबुक पेज