खाद्य पदार्थों की रोकें बर्बादी. नहीं तो...

जे एन सी यू गृहविज्ञान विभाग द्वारा विश्व खाद्य दिवस (16 अक्टूबर) के अवसर पर खाद्य सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन

बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग द्वारा विश्व खाद्य दिवस (16 अक्टूबर) के अवसर पर खाद्य सुरक्षा पर एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन सोमवार को विवि परिसर में किया गया। कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में आयोजित इस नाटक के माध्यम से गृह विज्ञान विभाग की छात्राओं द्वारा खाद्य सुरक्षा का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. संध्या ने बताया कि इस नुक्कड़ नाटक के द्वारा हम समाज में भोज्य पदार्थों की बर्बादी रोकने के प्रति जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। विभाग प्रभारी डॉ. रंजना मल्ल ने कहा कि विश्व खाद्य दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया से भुखमरी को खत्म करना एवं विश्व भर में फैली भुखमरी की समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करना है।कार्यक्रम में निदेशक शैक्षणिक डॉ. पुष्पा मिश्रा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ.अजय चौबे, डॉ.विनीत सिंह, डॉ.तृप्ति तिवारी, सुश्री सौम्या तिवारी, डॉ. संदीप यादव, डॉ.अभिषेक त्रिपाठी, डॉ. विवेक कुमार, डॉ.विवेक यादव, डॉ. प्रज्ञा बौद्ध, डॉ. स्मिता त्रिपाठी, डॉ.गुंजन, डॉ.प्रेमभूषण, डॉ.शशि भूषण आदि प्राध्यापक, विवि के विद्यार्थी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज