निर्माणाधीन पुल की बीम गिरने के मामले में एक निलंबित।

Anamika pal
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद की मगही नदी पर फिरोजपुर और कथरिया गांव के बीच सेतु निगम द्वारा बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल की बीम गिरने से पुल के क्षतिग्रस्त होने के मामले में जांच में दोशी पाते हुए प्रबंन्ध निदेशक ने सेतु निगम के उप परियोजना प्रबंधक (सिविल) देशराज सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

- जिलाधिकारी बलिया रविन्द्र कुमार ने बताया की 8 अक्टूबर को फिरोजपुर और कथरिया गांव के बीच मगही नदी पर बनाए जा रहे निर्माणाधीन पुल की बीम गिरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया था । मामले में स्थानीय स्तर जांच के लिए अधिशाषी अभियंताओं की टीम लगाई गई थी और सेतु निगम के MD खुद भी वहां आए थे। जिसके बाद समस्त जांचोपरांत मामले में कार्यवाही करते हुए उप परियोजना प्रबंधक (सिविल) देशराज सिंह को निलंबित कर दिया गया है ‌। उन्होंने बताया कि जैसा की पहले भी कहा गया था कि मामले में जोभी दोशी होंगे उनपर कटशठओरतम कार्यवाही की जाएगी, उसी संबंध में ये कार्यवाही की गई है । पुल गुणवत्ता के साथ बने जिससे की भविष्य में किसी प्रकार की दुर्घटना न हो ये सुनिश्चित कराया जाएगा ‌।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज