घोसी समीक्षा बैठक में पहुंचे अरविंद राजभर. कहा, हमारी बदौलत बीजेपी को मिले 80000 वोट..

UP Politics: घोसी विधानसभा के उपचुनाव में गठबंधन उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की हार के बाद पहली बार सुभास ने किया घोसी में समीक्षा बैठक। बैठक में अरविंद राजभर ने कार्यकर्ताओं के साथ बनाया आगामी चुनाव की रणनीति साथ ही अरविंद राजभर ने कहा कि घोसी में चुनाव हारने के बावजूद भी हमारा संगठन और हमारा वोट बड़ा।
घोसी विधानसभा सीट के उपचुनाव में सुभाष पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर के चुनाव लड़ी लेकिन भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान की करारी हार मिली। इसके बाद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की जीत के बड़े-बड़े दावों पर चर्चाएं होने लगी। अब एक महीने बाद सुभासपा ने घोसी में समीक्षा बैठक किया। जिसमें ओमप्रकाश राजभर के बेटे व सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर पहुंचे। जहां पर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ घोसी चुनाव में हार की समीक्षा के साथ-साथ संगठन के बिस्तर पर बातचीत हुई।
मीडिया से बातचीत करते हुए अरविंद राजभर ने कहा कि घोसी चुनाव में किसी पार्टी की हार जीत नहीं हुई यह चुनाव सुधाकर सिंह जीते। चुनाव का माहौल ही ऐसा बन गया था कि चुनाव सुधाकर सिंह के पक्ष में चला गया। वहीं अरविंद राजभर ने कहा कि हमारे पार्टी का वोट कम नहीं हुआ राजभर जाति के लोगों ने जमकर हमारे उम्मीदवार के पक्ष में वोट दिया, जिसके चलते दारा सिंह चौहान को 80000 से अधिक वोट मिला।
अरविंद राजभर बोले अभी तक लोकसभा चुनाव लड़ने का मेरा निर्णय नहीं
मीडिया ने अरविंद राजभर से पूछा की घोसी लोकसभा सीट से आप चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं जिस पर अरविंद राजभर ने कहा कि ऐसी चर्चाएं पत्रकार साथियों के बीच में है मेरे प्रति ऐसी सोच रखते हैं जिसके लिए मैं धन्यवाद करता हूं। लेकिन अभी तक घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की मेरी कोई तैयारी नहीं है। वहीं ओमप्रकाश राजभर के मंत्री बनने की बात पर अरविंद बोले कि जल्द ओम प्रकाश राजभर और दारा सिंह चौहान योगी जी केमंत्रिमंडल में शामिल होंगे।