मन्ना सिंह हत्याकांड से जुड़े मुख्तार गिरोह का शूटर,13 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में

मुख्तार अंसारी गिरोह IS-191 गैंग का शूटर गिरफ्तार। एंकर-उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में आज बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी गैंग IS-191 का प्रमुख शूटर गिरफ्तार। 13 वर्षो से फरार चल रहा था मुख्तार अंसारी का यह सूटर। पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था ।2010 से फरार चल रहे शूटर को दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के मतलुपुर मोड़ से गिरफ्तार किया ।

माफिया मुख्तार अंसारी गिरोह के नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्या व गनर की हत्या मामले में सह अभियुक्त एवं गैगस्टर एक्ट में 2010 से फरार चल रहे 25 हजार के इनमिया शातिर अपराधी , शूटर रामदुलारे को 13 साल बाद गिरफ्तार किया साथ ही, कब्जे से एक अवैध पिस्टल मय जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद हुए।

एसओजी, सर्विलांस व थाना दक्षिणटोला पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब 5 अक्टूबर की रात के समय लगभग 10 बजे के करीब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मतलपुर मोड़ के पास से मुख्तार अंसारी आई0एस0 191 का सरगना गिरोह का नजदीकी व मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्या व गनर की हत्या मामले में सह अभियुक्त एवं मु0अ0सं0 891/10 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट में फरार (2010 से) वांछित इनामिया (25 हजार) शातिर अपराधी / शूटर रामदुलारे उर्फ दुलारे पुत्र बेचू हरिजन निवासी पवरा थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर कब्ज से एक अवैध पिस्टल व दो अदद जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किया गया।

जिले के चर्चित मन्ना सिंह हत्याकांड में गवाह राम सिंह मौर्या निवासी फत्तेपुर थाना रानीपुर व गनर सतीश कुमार की वर्ष 2010 में हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना दक्षिणटोला में मुख्तार अंसारी सहित उसके अन्य गुर्गों के विरुद्ध मु०अ०सं० 399 / 10 धारा 302,307,120बी, 147, 148, 149, 34 भादवि 7 सीएलए एक्ट व 25 आयुद्ध अधि० के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसमें उक्त रामदुलारे सह अभियुक्त था। तत्पश्चात मुख्तार अंसारी सहित गिरोह के सदस्य रामदुलारे सहित अन्य सदस्यों के विरुद्ध गँगस्टर एक्ट के कार्यवाही किये जाने के क्रम में मु0अ0सं0 891/10 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया। वर्ष 2010 से ही उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त रामदुलारे फरार चल रहा था. जिसके विरुद्ध पूर्व में 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। बाईट-महेश सिन अत्री ( अपर पुलिस अधीक्षक मऊ)



अन्य समाचार
फेसबुक पेज