2024 Election |नितीश और अखिलेश हैं बेहतर PM चेहरा।आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 11सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी में है JDU -अवलेश सिंह

अनामिका पाल

जनता दल यूनाइटेड के उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवलेश सिंह ने विपक्षी गठबंधन इण्डिया में सीटों के बटवारे को लेकर अपने पत्ते खोलते हुए बड़ा ऐलान किया है ‌। उन्होंने दावा किया है कि जदयू 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव मे उत्तर प्रदेश की बलिया, सलेमपुर सहित 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है साथ ही उन्होंने एक नम्बर पर नितीश कुमार तो दो नम्बर पर अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में उपयुक्त बताया है ।

Slug बलिया पहुंचे अवलेश सिंह ने मीडिया से बातचीत में नवरात्र में विपक्षी गठबंधन इण्डिया के उत्तर प्रदेश में सपा द्वारा बीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने की बात की सराहना करते हुए कहा कि विपक्षी गठबंधन इण्डिया की लीडिंग पार्टी सपा है और अखिलेश यादव का नवरात्र के अवसर पर सीटों की घोषणा का निर्णय सराहनीय है । उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव निर्णय करेंगे व सपा के साथ ही जदयू भी उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है । उन्होंने दावा किया कि जदयू पूर्वी उत्तर प्रदेश की बलिया, सलेमपुर, चन्दौली, मिर्जापुर,‌ फूलपुर, बांदा, अकबरपुर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई अन्य सीटों सहित 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है । सीटें मिलने के सवाल‌ पर अवलेश सिंह ने कहा कि विपक्षी गठबंधन इण्डिया जदयू को 11 नहीं तो भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की लिए बहुत ही अच्छी सीटें देने वाली है । जो इण्डिया गठबंधन के लिए बेहतर साबित होगा और इस बार चुनाव जीतना है तो हम उम्मीद करते हैं की इण्डिया गठबंधन आपस में निर्णय करके ही बेहतर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगा । वहीं कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीतनी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी हमें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबंधन की लीडिंग पार्टी सपा उन्हें उतनी सीटें देगी और चुनाव लड़ाएगी ।

- वहीं विपक्षी गठबंधन इण्डिया के प्रधानमंत्री चेहरे के रूप में जदयू नेता नीतीश कुमार और सपा नेता अखिलेश यादव को आगे करते हुए अवलेश सिंह ने कहा कि भाजपा केवल एक चेहरे को लेकर आगे बढ़ रही है वहीं हमारे इण्डिया गठबंधन में एक से एक चेहरे हैं पर देश भर में हम मानते हैं कि पहले नम्बर पर हमारे जदयू के नेता नीतीश कुमार और दूसरे नंबर पर सपा नेता अखिलेश यादव विपक्षी गठबंधन के लिए बेहतर चेहरा साबित होंगे ‌। उन्होंने कहा कि इण्डिया गठबंधन में ममता बनर्जी सहित कई बेहतर चेहरे हैं और पूरब की ओर चलने वाले बिहार से विगुल बज चुका है एवं बिहार में भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो रहा है साथ ही उत्तर प्रदेश में भी भाजपा वन थर्ड से भी नीचे दिखाई देगी और इण्डिया गठबंधन भारी मतों से 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगा । इस वार देश में परिवर्तन होने जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती के अवसर पर हम देख रहे हैं कि बिहार में जातिगत जनगणना की समीक्षा हुई है तो हम उम्मीद करते हैं की 2024 में देश में बेहतर परिवर्तन होने जा रहा है ‌।

- उन्होंने दावा किया की इण्डिया गठबंधन में सबकुछ अंदर-अंदर तय हो चुका है और सबसे बेहतर चेहरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और देखा जा रहा है कि बिहार की बैठक के बाद इण्डिया गठबंधन निर्णय करेगा और जैसे अबतक इण्डिया गठबंधन नितीश कुमार के मार्गदर्शन में चल रहा है वैसे ही आगे भी उन्ही के नेतृत्व में बेहतर परिणाम आएगा । उन्होंने कहा कि जब हमारा देश आजाद हुआ था तो डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद देश के पहले राष्ट्रपति हुए थे तो इस बार वही होने जा रहा है जो सन् 1977 में एक बार लहर फैली थी और जीस प्रकार जनता पार्टी 1977 में आई थी ठीक उसी प्रकार इण्डिया गठबंधन 2024 में आने जा रहा है ‌। बिहार के रास्ते से बिगुल बज चुका है और बिहार के लोगों ने डिक्लेयर कर दिया व नितीश कुमार को प्रधानमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट भी किया है साथ ही विपक्षी गठबंधन इण्डिया का संयोजक भी प्रोजेक्ट कर रहे हैं । उसी तरह से उत्तर प्रदेश के लोग भी आगे आएंगे और बिहार व उत्तर प्रदेश जैसे आगे आकर प्रतिनिधित्व करता है तो देश में शासन सत्ता उसी के हिसाब से चलती है और यह अब होने जा रहा है ‌।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज