अपहरणकर्ता हुआ गिरफ्तार, परिजनों को सौप बेटा

Ballia Crime:थाना बांसडीह पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहृता को सकुशल मुक्त कराया एवं उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं दूसरे प्रकरण में आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 24घंटे के अन्दर गुमशुदा किशोर को ढूंढ परिजनों को सौंपा।

बलिया जनपद के थाना बांसडीह पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर उसके पास से अपहृता को सकुशल मुक्त कराया एवं उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इस संबंध में थाना बांसडीह पर मु0अ0सं0 225/23 धारा 363 भादवि0 दर्ज हुआ था। जिसके बाद से पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी। इसी बीच मुखबिर से मिली खबर पर प्रभारी निरीक्षक थाना बांसडीह योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने हमराह पुलिस टीम को साथ लेकर वांछित अभियुक्त संदीप राजभर पुत्र सिपाही राजभर निवासी अकोल्ही थाना बांसडीह को माल्देपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए मा.न्यायालय भेज गया।

आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने 24घंटे के अन्दर गुमशुदा किशोर को ढूंढ परिजनों को सौंपा बलिया , जनपद के गड़वार थाना पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत घर से गायब हुए गुमशुदा बालक विमलेश यादव 16वर्ष पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी डाण्डेपुर थाना गड़वार जनपद बलिया जो दिनांक 23 सितम्बर 2023 से घर से गुम हो गया था। जिसको गड़वार पुलिस ने तत्परता पूर्वक ढूंढ कर उसके परिजनों को सौंपा दिया।

गुमशुदा के घर वालों द्वारा 25/09/2023 को विमलेश यादव के गायब होने की सुचना थाना गड़वार पुलिस को दी गई थी।सूचना प्राप्त होते ही प्र0नि0 गड़वार संजय शुक्ल मय हमराह फोर्स द्वारा तत्परता पूर्वक सोशल मीडिया की मदद लेते हुए उपरोक्त गुमशुदा का पता लगाया गया तथा 24 घण्टें के भीतर ही गुमशुदा के घर वालों को जानकारी कर उनके सुपुर्द किया गया । गुमशुदा के पिता द्वारा थाना गड़वार जनपद बलिया पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी व धन्यवाद दिया गया ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज