सुहागरात पर दुल्हन ने किया ऐसा डिमांड, की पति रह गया सन्न..देखिए पूरी खबर

प्रतीकात्मक फोटो
सुहागरात पर जहां पति पत्नी अपने भावी जीवन के ख्वाब बुनते वहीं एक पत्नी ने अपने पति से ऐसी डिमांड कर दी कि पति भी हैरान हो गया। परेशानी इतनी बढ़ी कि पति को पुलिस के पास जाना पड़ा।

जी हां उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक अपने तरह का यह एक अजीब मामला सामने आया है। पत्नी ने सुहागरात के दिन घूंघट उठाते ही पति के सामने अजीब मांग रख दी, जिसे सुनकर पति परेशान हो गया।

घूंघट उठाते ही दुल्हन ने कहा ," मेरे पैर छुओ, मेरी पूजा करो.... मुझे मां समझो । अगर तुमने ऐसा नहीं किया तो मैं तुम्हारे पूरे परिवार को मार दूंगी, या ऐसा नहीं कर पाई तो खुद फांसी पर झूल कर पूरे परिवार को फंसा कर जेल भेज दूंगी"।

यह सुनते ही दूल्हा अवाक रह गया।

गोरखपुर जिले के झंगहा में शिक्षक रविंद्र कुमार अपनी पत्नी के साथ रहते है। बीते फरवरी में ही उनकी शादी हुई थी। शादी के पहले दिन से उनकी पत्नी अजीबो गरीब डिमांड करके उनको डराती रहती है। जब मायके वालों से शिकायत की गई तो उल्टे मायके वालों ने शिक्षक पति को ही पीट दिया।

इन घटनाओं से परेशान हो कर पति ने पुलिस की शरण ली है।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज