दो शातिर लूटेरे गिरफ्तार, कब्जे से लूट का एक मोबाइलफोन बरामद

पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे दिनांक 05.06.2023 को थाना रानीपुर पुलिस व स्वाट टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, एक मोटरसाइकिल सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर उक्त मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति भागने का प्रयास किये इस दौरान दो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया जबकि मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति मोटरसाइकिल लेकर भागने में सफल रहा।

गिरफ्तार व्यक्तियों से जब नाम पता पूछा गया तो पहले का नाम विकाश यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी छतउर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ जबकि दूसरे का नाम सूरज यादव पुत्र शंकर यादव निवासी खडगिलिया थाना मुहम्मदाबाद ज्ञात हुवा तथा तलाशी के दौरान उनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन बरामद हुआ। कड़ाई से पूछताछ कि दौरान उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 24.05.2023 को हम लोगो द्वारा शमसाबाद हनुमान मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को रोककर मोबाइल व वाहन की चाभी छिना गया था। कुछ दूरी पर जाने पर गाड़ी की चाभी फेक दिये थे। छिनी गयी मोबाइल ओप्पो की यही है बाकि अन्य दोनो मोबाइल हमारी है। इस घटना में हमारे साथ एक हमारा साथी अजय चौहान निवासी बरडीहा थाना मुहम्मदाबाद था जो की मोटरसाइकिल चला रहा था। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगण के विरूद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 82/23 धारा 392 भादवि0 में धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर अभियुक्तगण का चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विकाश यादव पुत्र हरिकेश यादव निवासी छतउर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ। 2. सूरज यादव पुत्र शंकर यादव निवासी खडगिलिया थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ।

बरामदगी-
1. लूट का एक मोबाइलफोन। 2. दो अन्य मोबाइलफोन।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज