नगर मऊ के हनुमानगढ़ी तिराहा श्री हनुमान जी की मंदिर निकट रेलवे क्रॉसिंग में 6 अप्रैल दिन गुरुवार को श्री हनुमान जी महाराज की जन्म उत्सव की तैयारी धूमधाम से की गई।

कलयुग का साक्षात देवता बल बुद्धि एवं विद्या के सागर श्री हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया गया । इसी क्रम में सबसे पहले श्री हनुमान जी महाराज के महामंत्र के जप के साथ श्री सुंदरकांड का संगीतमय पाठ श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के मनोज तिवारी तथा सुनील चौबे और बब्बन सिंह द्वारा आयोजित किया गया जिसके पश्चात भक्तो द्वारा भजन किया गया तत्पश्चात श्री हनुमान जी महाराज को 56 भोग से भोग लगाया गया ।

इस अवसर पर हनुमान जी के अनन्य भक्त राजकुमार तिवारी राम अवध सिंह को हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रमुख आनंद गुप्ता दिनेश बरनवाल संजय सर्राफ ने अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया ।संजय गुप्ता द्वारा हनुमान जी महाराज को मुकुट तथा राम हरख गुप्ता द्वारा छप्पन भोग लगाया गया । अन्त में विशाल भंडारा तथा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसी क्रम पूरे मंदिर को गेंदे और गुड़हल के फूलों से तथा गुब्बारे से सजाकर श्रृंगार किया गया। उक्त जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रमुख डॉक्टर रामगोपाल गुप्ता ने बताया कि श्री हनुमान जी महाराज का जन्म उत्सव पूरे मऊ नगर में अनूठा एवं भावपूर्ण रहा । इस अवसर पर मुख्य रूप से ओम प्रकाश प्रजापति तरुण कुमार संतोष मद्धेशिया ध्रुवनारायण मद्धेशिया पंकज कुमार स्वामीनाथ गुप्ता अजय मिश्रा डॉ रमेश शर्मा संजय मद्धेशिय श्री राम लोहिया जे एन सिंह विजय राज सिंह अखिलेश बरनवाल आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज