जनपद के शिल्पी विकास पुरुष की 83वी,जयंती आज

मऊ, जनपद के शिल्पीपूर्व केंद्रीय मंत्री विकास पुरुष कल्पनाथ राय की जयंती कल्पनाथ राय स्मृति संस्थान, एवं कांग्रेस जनों के संयुक्ततत्वाधान में जनपद में धूमधाम से 4 जनवरी 2023 कोमनाई जाएगी, आज कैंप कार्यालय बकवल में कांग्रेस जनों की बैठक संपन्न हुई बैठक मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष, प्रमुख शिक्षाविद सुरेश बहादुर सिंह ने कहां कीकांग्रेश 138 वां स्थापना दिवस मना रही है कांग्रेश शासनकाल में देश ने काफी तरक्की की, पूर्व केंद्रीय मंत्रीकल्पनाथ राय जी ने जनपद में निर्माण और विकास का कीर्तिमान स्थापितकियाथा,साथ ही उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा सेज्यादा कांग्रेस जनों को शामिल होने की अपील की, बैठक में कल्पनाथ राय जी की जयंती मनाने का कार्यक्रम तय हुआ जो इस प्रकार है ,सबसे पहले बकवल में डॉ सुधा राय जी के आवास पर प्रातः 10:बजे उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी, तत्पश्चात 10:30बजे जिला चिकित्सालय की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जाएगा, 11बजे कोपागंज स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण होगा, 11:30 बजे विकास पुरुष कल्पनाथ राय के पैतृक गांव सेमरी जमालपुर की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात 12बजेपतीला स्थित मूर्ति पर माल्यार्पण होगा और अंत में 12:30 बजे रामरति देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है,बैठक मेंपीसीसी सदस्य माधवेंद्र बहादुर सिंह, कांग्रेस केपूर्व जिलाध्यक्ष एवं माध्यमिक शिक्षक संघकेजिला अध्यक्ष अवनीशकुमारसिंह ,प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा, कोपागंज के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद राय, रतनपुरा ब्लॉक केअध्यक्ष एवंग्राम प्रधान ओम नारायण शर्मा, सेवा दल के वरिष्ठ नेता रामचंद्रत्रिपाठी, सेवादल के जिला मुख्य संगठक अरुण सिंह, पीसीसी सदस्य मासूम अंसारी, रवि प्रकाश गोपाल, परदहा ब्लॉक केपूर्वअध्यक्ष सुभाष राम, प्यारेलाल सिंह, इम्तियाज गुड्डू,मुन्ना राय,कमलेश सिंह संजय सिंह, श्रीरामपांडे सहित दर्जनों कांग्रेस जन उपस्थित रहे,