पिछले वर्ग क़े लोगों क़े साथ भाजपा कर रही साजिश -भाकपा माले

3,जनवरी-मऊ

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण बिना चुनाव कराने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को लेकर योगी सरकार की विफलता और संघ-भाजपा के साजिश के खिलाफ भाकपा माले ने राज्यव्यापी आहवान पर जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन। राज्यपाल को संबोधित तीन सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। उत्तर प्रदेश किसान सभा, माकपा ने किया समर्थन।

लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला सचिव बसंत कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के बिना चुनाव कराने के इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला संघ-भाजपा के साजिश का परिणाम है।संघ-भाजपा मुख्य रुप से ही आरक्षण के विरोधी रहे हैं। संघ-भाजपा अपने ऐजेण्डे को अदालती फैसलों के द्वारा लागू कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार आरक्षण विरोधी योजना लागू करने के लिए निजीकरण की नीतियों को तेजी से आगे बढ़ा रही है, बेरोजगारी चरम पर है, किसान अपने खेत किसानी को बचाने की लड़ाई में सरकार से बार बार धोखा खा रहा है। किसान आंदोलन में लिखित समझौता करने के बाद भी सरकार अपने वादे से पीछे हट रही है। किसान आज भी अपने उपज का उचित दाम एमएसपी की गारंटी की मांग पर अड़ा है। मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में बार-बार किसानों को उपज का डेढ़ गुना दाम दिलाने का वादा किया लेकिन मोदी के वादे,वह भी चुनावी वादे की बात ही कुछ और है। अच्छे दिन, 15 लाख खातों में जैसे नारे जुमले बन गए। उसी प्रकार किसानो, नौजवानों, महिलाओं की सुरक्षा, सैनिकों की पेंशन के नारे भी जुमले में बदल गए हैं।

उन्होंने कहा कि देश की हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है, विश्व के सूचकांक में भारत का स्तर लगातार गीरता जा रहा है, आर्थिक हालात भयावह हो गया है, विश्व की सभी रेटिंग ऐजेसियां भारत की रेटिंग को कम कर रही हैं, खुद भारत का रिजर्व बैंक भारत की जीडीपी नकारात्मक मान रहा है। मोदी सरकार ने देश को सभी क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचाया है। चाहे आपसी भाईचारा हो, आर्थिक क्षेत्र हो, आयात निर्यात का क्षेत्र हो,रोजगार का क्षेत्र हो, देश अपने सबसे बड़े संकट के दौर से गुजर रहा है।
प्रदर्शन में प्रमुख रुप से कामरेड विरेद्र कुमार,शिव मूरत गुप्ता, विद्याधर कुशवाहा, हीरा देव नाथ यादव, गोकुल, फेकू,संतोष कुमार,राम बली राजभर, फेकू राजभर ,संजय राजभर सूरज सोनकर ,विष्णु राजभर शामिल रहे। *बसंत कुमार द्वारा भकपा(माले)के लिए जारी* 73 55 65 16 26



अन्य समाचार
फेसबुक पेज