महायोजना के विसंगतियों को दूर करने की मांग पर अड़े व्यापारी

नगर विकास मंत्री एके शर्मा को सौंपा ज्ञापन

महा योजना 2031की विसंगतियों को दूर करने हेतु अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मऊ के तत्वावधान में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री तथा ऊर्जा मंत्री श्री ए के शर्मा से स्थानीय निरीक्षण भवन में जिलाध्यक्ष डा राम गोपाल के नेतृत्व में मिला ।इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने श्री शर्मा का स्वागत माल्यार्पण कर किया तथा अंगवस्त्रम पहना कर किया ।इस अवसर पर डा गुप्त ने कहा कि महा योजना 2031की विसंगतियों को अविलंब दूर किया जाय। महा योजना से समूचा मऊ नगर का विकास सदैव के लिए समाप्त हो जाएगा। मऊ नगर के मुख्य सड़कों को कमर्शियल के स्थान पर आवासीय कर दिया है ।तमसा तट पर बसे हुए दुकानों को ग्रीन लैंड और बन क्षेत्र घोषित कर जनहित के विरुद्ध निर्णय लिया गया है।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से आनंद गुप्ता राधाकृष्ण गुड्डू गुप्त मुकुल राय गजेंद्र पांडे दिनेश बरनवाल राजेश राय अरूण सिंह राम भवन यादव अखिलेश यादव राम चंद्र यादव आदि मौजूद रहे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज