एक अभियुक्ता सहित कुल 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कोपागंज पुलिस द्वारा दिनांक 25.11.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 221/22 धारा 419,420,467,468,471, 120बी भादवि में वांछित अभियुक्ता विजयवंती उर्फ माला पत्नी रामनंद मौर्या निवासी शाहपुर थाना कोपागंज मऊ को उसके घर से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। साथ ही साथ थाना सरायलखंसी पुलिस द्वारा अछार रेलवे क्रासिंग के पास से मु0अ0सं0 573/22 धारा 304 भादवि में वांछित अभियुक्त बब्बन चौहान पुत्र स्व0 जगरनाथ निवासी ठकुरमनपुर थाना सरायलखंसी मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

शांति भंग की आशंका में कुल 12 व्यक्ति व 02 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार-

जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 25.11.2022 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना दक्षिणटोला पुलिस द्वारा अनीस, इजराइल व पांचू निवासीगण कासिमपुर व वारंटी अभियुक्त नईम पुत्र मुख्तार निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा पखंडी राम व रामबदन निवासीगण हाफिजपुर थाना चिरैयाकोट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा रमेश पुरी, ओमपुरी निवासीगण छतरपुर थाना हलधरपुर व वारंटी अभियुक्त भानू प्रताप सिंह पुत्र घूरादास निवासी क्वारीडीह मुबारकपुर थाना हलधरपुर, थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सुनील यादव निवासी निजामुद्दीनपुरा थाना कोतवाली, थाना मधुबन पुलिस द्वारा विपिन यादव निवासी मीरपुर टंड़वा व देवनाथ नियवासी मटरी मरियम थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा अमरजीत साहनी व मुकेश निवासीगण सोनजान थाना मुहम्मदाबाद मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया। दिनांक 25.11.2022 को पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय द्वारा पुलिस लाईन मऊ में नवनिर्मित गेस्ट हाउस का लोकार्पण व सब्सिडियरी कैंटीन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा भ्रमण कर कैंटीन का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी लाईन, क्षेत्राधिकारी मधुबन, प्रतिसार निरीक्षक सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व परिजन उपस्थित रहे।_*



अन्य समाचार
फेसबुक पेज