मऊ के लाल का आईआईटी मद्रास के निदेशक ने किया स्वागत, की उज्जवल भविष्य की कामना

शुभम बर्मन ने की आईआईटी मद्रास में अपनी सीट पक्की, बढ़ाएंगे भारत का गौरव।
मऊ : मऊ के लाल शुभम बर्मन पुत्र डॉ रामदास बर्मन ने भारत की सर्वश्रेष्ठ इंजीनियरिंग कॉलेज में जेईई की परीक्षा में टॉप कर आईआईटी मद्रास में कराया अपना एडमिशन। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं 7 वर्षों से लगातार NIRF रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आईआईटी मद्रास में मऊ के शुभम बर्मन का दाखिला होने पर आईआईटी मद्रास के निदेशक ने किया स्वागत दी बधाई और की उज्जवल भविष्य की कामना। शुभम बर्मन का कहना है कि वह आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल कंप्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर देश और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे और आने वाले आधुनिक युग में देश के प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया मिशन और मेक इन इंडिया मिशन को तेजी से आगे बढ़ाने में भी अपना हर संभव प्रयास करेंगे।

अन्य समाचार
फेसबुक पेज