मऊ रोडवेज जब जा घुसी दुकान के अंदर... बाल बाल बचे लोग

उत्तर प्रदेश के मऊ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि यहां एक रोडवेज बस बिना ड्राइवर के स्टार्ट हो गई और एक दुकान में जा घुसी. बता दें कि रोडवेज बस स्टेशन के सामने आज सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक रोडवेज की बस अचानक बिना ड्राइवर के स्टार्ट होकर सामने एक मिठाई की दुकान में जा घुसी
गनीमत यह रही की दुकान पर मौजूद ग्राहक और दुकानदार इस घटना में बाल-बाल बच गए. घटना के बाद स्थानीय लोग और दुकानदारों की भीड़ वहां पर इकट्ठा हो गई. यह घटना मऊ शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रोडवेज बस स्टेशन के सामने की है.
घटना की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाया और वह रोडवेज बस ड्राइवर को अपने साथ ले गई. इस घटना में दुकानदार का काफी नुकसान हुआ है. घटना को लेकर रोडवेज के अधिकारी ने बताया कि बस में सवारी बैठाई जा रही थी और ड्राइवर और कंडक्टर दोनों नीचे थे. स्टीयरिंग पर कोई नहीं बैठा था और तभी अचानक बस खुद से स्टार्ट होकर आगे बढ़ गई.
इस पूरे मामले पर मऊ के एआरएम ने बताया कि “ बस इलाहाबाद जाने के लिए खड़ी थी और ड्राइवर और कंडक्टर के द्वारा नीचे खड़े होकर सवारी बुलाई जा रही थी कि तभी बस अचानक अपने से स्टार्ट हो गई. पहली बार इस तरह की अप्रत्याशित घटना हुई है. उन्होंने आगे बताया कि, सामने चाय और मिठाई की दुकान थी बस उसमें जाकर घुस गई और उनका कुछ नुकसान हुआ है. चालक गाड़ी के अंदर मौजूद नहीं था. वह नीचे सवारी को बुला रहा था. रोडवेज की बस बंद थी और उसका इंजन भी बंद था. दुकानदार का जो भी नुकसान हुआ है उसका क्लेम विभाग देगा."
इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि "अगर चालक गाड़ी की स्टीयरिंग पर बैठा होता तब हम उसकी लापरवाही मानते लेकिन वह नीचे था. बस को बस स्टैंड के अंदर खड़ा करना चाहिए लेकिन सुबह-सुबह बस को बाहर खड़ा किया गया था. इसको लेकर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी."