मऊ रेल अधिकारीयों ने कराया रामलीला में अश्लील लीला

जिले के रेलवे के मैदान में चलने वाले रामलीला में अधिकारियों ने रासलीला कराया इस ram-leela के मंच पर अधिकारियों ने अपने सामने आधा दर्जन से ऊपर पार बालाओं का डांस करते हुए वीडियो वायरल वह जिसके बाद रेलवे और उनके प्रशासनिक मत में में हड़कंप मच गया।

इस वीडियो में चीफ लोको पायलट और दूसरे और दूसरे चीफ कंट्रोलर। बार बालाओं के डांस का लुत्फ उठा रहे हैं।

गौरतलब हो कि यह ऐतिहासिक बाल रामलीला रेलवे किस मैदान में आजादी से पहले से होती चली आ रही है जनपद की जो पहली रामलीला बताई जाती है, लेकिन इन अधिकारियों के चलते इस रामलीला पर जो धब्बा लगा है वह लोगों की जुबान पर चर्चा का विषय बना है की यह जिम्मेदार अधिकारी कैसे इस पवित्र और ऐतिहासिक रामलीला को इस तरह से कलंकित कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज