जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे हैं अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान।

जनपद में जनवरी से अब तक अपराधियों के खिलाफ की गई कई बड़ी कार्यवाईया

जिला मजिस्ट्रेट श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में जनपद में माह जनवरी 2022 से अब तक अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध कई बड़ी कार्यवाइया की गई।जनवरी से अब तक गुंडा अधिनियम के अंतर्गत कुल 42 व्यक्तियों को जिला बदर किया गया एवं उन पर कड़ी नजर भी रखी जा रही है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत 13 ऐसे अभियुक्तों का चिन्हीकरण कर, जिन्होंने अवैध तरीके से अर्जित धन से बड़ी चल एवं अचल संपत्तियां खड़ी की थी, उनके खिलाफ अभियान चलाकर कुल 73 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया। इस दौरान 24 शस्त्र लाइसेंसों को भी निरस्त किया गया। माह जनवरी से अब तक जिलाधिकारी की सक्रियता के कारण 5 लोगों को पाक्सो एक्ट के तहत सजा भी दिलाई गई। जनपद में अपराधों को कम करने को लेकर 79 व्यक्तियों से कुल 18 गैंग चार्ट भी अनुमोदित किए गए। जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया जनपद में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्यवाहीया जारी रहेंगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज