फाइनल मैच शारदा नारायण अस्पताल व मां ऊषा जायसवाल सेवा संस्थान इटौरा के बीच खेला गया

मऊ : जिला ओलंपिक संघ एवं खेल निदेशालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता डा. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में बुधवार को किया गया। फाइनल मैच शारदा नारायण अस्पताल व मां ऊषा जायसवाल सेवा संस्थान इटौरा के बीच खेला गया। शारदा नारायण की टीम ने इटौरा को 28-19 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। शुभारंभ केंद्रीय मंत्री मुंजपारा महेंद्र भाई ने किया। उन्होंने कहा कि खेल से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। ऐसे में खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपना योगदान करना चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, सीडीओ रामसिंह वर्मा, जिला क्रीड़ाधिकारी मुकेश सब्बरवाल, अवनीश कुमार राय, आनंद सिंह, ओमेंद्र सिंह थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज