उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया

घोसी (मऊ) : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन का रास्ता साफ हो गया है। जूनियर हाईस्कूल धरौली में मंगलवार को त्रैवार्षिक सम्मेलन में पर्यवेक्षक आजमगढ़ संघ के जिलाध्यक्ष केदारनाथ यादव, बलिया के महामंत्री रफीउल्लाह व बलिया के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने निर्वाचन के लिए नामांकन की घोषणा की। घोषणा के बाद पदों की संख्या के अनुसार ही उम्मीदवार आए। जिलाध्यक्ष के लिए डा. रामविलास भारती, उपाध्यक्ष के छह पदों के लिए ओमप्रकाश चंद्रा, आभा त्रिपाठी, संजय तिवारी, विजय कुमार, शिवशंकर, (एक पद रिक्त), महामंत्री के लिए अनवारूल हक, मंत्री के लिए एखलाक, संयुक्त मंत्री के छह पदों के लिए मनोज कुमार, सुमन, मीरा कुमार, ममता पांडेय, प्रवीण श्रीवास्तव व गोपाल ने नामांकन किया। कोषाध्यक्ष पद के लिए सच्चिदानंद यादव, लेखाकार के लिए वंशराज प्रसाद व आय व्यय निरीक्षक पद के लिए रामआधार ने दावा किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज