नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार को नगर के संभ्रांत नागरिकों को बुके देकर भावभीनी विदाई दी

नगर मजिस्ट्रेट से प्रोन्नत होकर अपर जिलाधिकारी शाहजहांपुर जा रहे स्थानान्तरित नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन कुमार को नगर के संभ्रांत नागरिकों को बुके देकर भावभीनी विदाई दी। त्रिभुवन कुमार ने कहा कि उन्होंने मऊ जनपद में नगर मजिस्ट्रेट के रुप में अपने कार्यकाल के दौरान कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने से लेकर अन्य व्यवस्थाओं में सुधार के लिए काफी प्रयास किया। इसमें आम जनता का काफी सहयोग रहा। विदाई समारोह में जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल व सभासद राकेश कुमार तिवारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश अग्रवाल, अश्वनी सिंह, कृष्ण कांत राय, अमरेंद्र सिंह, संजय सिंह, ओमेंद्र सिंह, राजीव जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज