शांति भंग की आशंका में 24 गिरफ्तार

मऊ । जिले के विभिन्न स्थानों से पुलिस टीम ने शांति भंग की आशंका में 24 लोगों गिरफ्तार कर लिया। इसमें थाना चिरैयाकोट पुलिस ने अनीता गिरी, विद्यावती, अजय, प्रिया, आशा निवासीगण जसड़ा थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस ने रामबचन, राहुल निवासीगण शक्करपुर, रमन निवासी उसुरा गोठा, जयसिंह, फूलचन्द्र निवासीगण सियरही बर्जला थाना दोहरीघाट को गिरफ्तार कर लिया। वहीं थाना हलधरपुर पुलिस ने त्रिभुवन चौहान निवासी चकमंझरिया, कन्हैया प्रजापति, गोपाल प्रजापति निवासीगण मठिया बहरवार थाना हलधरपुर, थाना मधुबन पुलिस ने दुर्गेश यादव, साहब यादव निवासीगण रमउपुर, जामवन्त गोड निवासी विग्रहपुर थाना मधुबन, थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने गोविन्दा निवासी कमालपुर कोलौरा, सुनीता देवी निवासी जहनियापुर, केशिया देवी निवासी मीरपुर रहीमाबाद थाना मुहम्मदाबाद, थाना रानीपुर पुलिस ने उपेन्द्र नाथ सिंह निवासी खण्डेरायपुर, किशुन यादव, नरेन्द्र यादव निवासीगण भवराजपुर थाना रानीपुर को शांति भंग की आशंका में गिरफ्तार कर लिया।