रिहायशी मड़ई में लगी आग से हजारों का समान राख

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के ग्राम छपराचक बदरूद्दीन स्थित सोमवार की शाम तेज आंधी के दौरान चीलम की चिन्गारी से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिसके चलते उसमें रखे चावल, गेहूं सहित कपड़ा, बिस्तर, चारपाई, बर्तन आदि जलकर नष्ट हो गए। वहीं मड़ई से सटे बंधी एक बकरी बुरी तरह झुलस गई। थाना क्षेत्र के ग्राम छपराचक बदरूद्दीन निवासी हरीलाल पुत्र सीरपत राम के घर की महिलाएं सोमवार की शाम मड़ई के पास बैठी थी। आपस में बातचीत करते हुए हुक्की (तम्बाकू) पी रही थी। इस दौरान अचानक तेजगति में तूफान आ गया। महिला ने हुक्की मड़ई के दीवार के सहारे रखकर सामना सहजने लगी। तब तक चिलम की चिंगारी से मड़ई में आग लग गई। लोग कुछ कर पाते तबतक मड़ई धू-धू कर जलने लगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज