पी0आर0डी0 स्वयं सेवकों का व्यवस्थापन जनपद में कुल 355 प्रान्तीय रक्षक दल के स्वयं सेवक प्रशिक्षित है। जिन्हें शासन द्वारा रोजगार के पर्याप्त अवसर उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत कुल 210 पी0आर०डी० जवानों की ड्यूटी संचालित की जा रही है।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा संचालित योजनाये।

जनपद में अब तक 491 युवक एवं 453 महिला मंगल दलो का गठन

जिला युवा कल्याण अधिकारी कृष्ण मोहन पाठक ने बताया कि जनपद में युवक एवं महिला मंगल दल का गठन एवं पंजीकरण-ग्रामीण स्तर पर युवाओं को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने एवं खेलकूद के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से शासन की मंशा के अनुरूप जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 01 युवक मंगल दल एवं 01 महिला मंगल दल का गठन 05 वर्ष के लिए किया जाता है। जिसमें पदाधिकारियों एवं सदस्यों की आयु 15 से 35 वर्ष के मध्य होती है। जनपद में कुल 491 युवक मंगल दल एवं 453 महिला मंगल दलों का गठन कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 248 मंगल दलों को शासन द्वारा उपलब्ध करायी गयी प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण मा० जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराया गया।

ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों जिनको खेल में प्रतिभाग करने का पर्याप्त अवसर प्राप्त नहीं हो पाता है, ऐसे खिलाड़ियों को खेलकूद में प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष विकास खण्ड स्तर एवं जनपद स्तर पर ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को मण्डल, जोन एवं राज्य स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराया जाता है।

जनपद स्तरीय युवा उत्सव-सांस्कृतिक गतिविधियों को बढावा देने एवं सांस्कृतिक विधाओं में जनपद के युवाओं को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद स्तर पर प्रत्येक वर्ष युवा उत्सव का आयोजन कराया जाता है। जिसमें चयनित कलाकारों को मण्डल स्तर पर एवं मण्डल स्तर पर चयनित कलाकारों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में प्रतिभाग कराया जाता है।

-विवेकानन्द यूथ एवार्ड के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तर पर एक सर्वश्रेष्ठ मंगल दल को रुपये 5000 एवं जनपद स्तर पर चयनित 01 सर्वश्रेष्ठ युवक मंगल दल एवं 01 सर्वश्रेष्ठ महिला मंगल दल को रुपये 20000 की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है। जनपद स्तर के चयनित सर्वश्रेष्ठ युवक एवं महिला मंगल दल का प्रस्ताव राज्य स्तर पर विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु महानिदेशालय, प्रान्तीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण, उ०प्र०, लखनऊ को प्रेषित किया जाता है। व्यक्तिगत विवेकानन्द यूथ एवार्ड - जनपद में सामाजिक क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले युवाओं का प्रस्ताव राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ एवार्ड हेतु शासन को प्रेषित किया जाता है जिन्हें राज्य स्तर पर चयनित होने पर रुपये 50000 की नगद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान किया जाता है। खेल मैदान एवं ओपेन जिम- उ०प्र० सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के दृष्टिगत लोक कल्याण संकल्प पत्र-2022 में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल मैदान /ओपेन जिम की व्यवस्था कराया जाना है। जनपद में दो विभागीय ग्रामीण स्टेडियम सरसेना एवं फत्तेहपुर विकास खण्ड रानीपुर में स्थापित है। जिसमें बालीबाल, फुटबाल, कबड्डी एवं एथलेटिक्स की विधाओं में खिलाडियों द्वारा प्रतिदिन अभ्यास कराया जाता है। जिला युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि प्रतिभाशाली खिलाड़ी विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों में भाग लेकर अपने कैरियर को विकास की ऊंचाइयों तक ले जा सकते है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज