मई में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

एक मई : रविवार : मजदूर दिवस/महाराष्ट्र दिवस। दो मई : भगवान परशुराम जयंती (कई राज्यों में अवकाश)। तीन मई : ईद-उल-फितर (पूरे देश में), बसवा जयंती (कर्नाटक), अक्षय तृतीया। चार मई : ईद-उल-फितर (तेलंगाना)। आठ मई : रविवार का अवकाश। नौ मई : गुरु रवींद्रनाथ टैगोर जयंती (पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा)। 14 मई : दूसरा शनिवार। 15 मई : रविवार। 16 मई : बुद्ध पूर्णिमा (पूरे देश में बैंक बंद)। 22 मई : रविवार। 24 मई : काजी नजरुल इस्लाम जन्मदिन (सिक्किम)। 28 मई : चौथा शनिवार। 29 मई : रविवार।

भारतीय रिजर्व बैंक ने मई महीने में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है। मई में ईद, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्यौहारों की वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे। मई की शुरुआत ही रविवार की छुट्टी के साथ हो रही है। एक मई को वैसे भी बैंक बंद रहते हैं। अगर मई की गर्मी में आपको भी बैंक के किसी काम को निपटाना है तो कैलेंडर देखकर ही निकलें। 12 दिन बैंक में अवकाश रहेगा। मई में ईद, परशुराम जयंती, बुद्ध पूर्णिमा जैसे त्यौहारों की वजह से बैंक कई दिन बंद रहेंगे। दो मई को भी कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में ईद-उल-फितर की वजह से बैंक बंद रहेंगे। दो मई को भगवान श्री परशुराम जयंती भी है। इस दिन भी कई और राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे। तीन मई को ईद-उल-फितर का त्यौहार है और इस दिन पूरे देश में बैंक रहेंगे। इसी दिन कर्नाटक में बसवा जयंती भी है। कर्नाटक में बसवा का स्थानीय अवकाश होता है



अन्य समाचार
फेसबुक पेज