166 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब तथा 25 शीशी (180 मिली0) अवैध देशी शराब बन्टी बबली बरामद कर 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया-

पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान थाना *कोतवाली* पुलिस द्वारा देवपरवा से राधेश्याम पुत्र धर्मदेव राम निवासी ताजोपुर थाना सरायलखंसी के कब्जे से 25 शीशी (180 मिली0)अवैध देशी शराब बन्टी बबली, थाना घोसी पुलिस द्वार रसड़ी चट्टी के पास से गुड्डू राजभर पुत्र कैलाश राजभर निवासी रसड़ी थाना घोसी के कब्जे से 14 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना *दोहरीघाट* पुलिस द्वारा बड़की बारी गांव के पास से सुनिल सोनकर पुत्र रामभजन सोनकर निवासी पारिखपुर थाना दोहरीघाट के कब्जे से 15 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना *मुहम्मदाबाद* पुलिस द्वारा वलीदपुर मठिया के पास से संजय कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी वलीदपुर थाना मुहम्मदाबाद के कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा मिर्जापुर नहर पुलिया के पास से राजा पाण्डेय पुत्र श्रीकांत पाण्डेय निवासी दुल्लहपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के कब्जे से 32 लीटर अवैध कच्ची शराब, दिलशेर अली पुत्र बेचन अली निवासी कटौली थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर के कब्जे से 30 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना *मधुबन* पुलिस द्वारा सुग्गी चौरी पुलिया के पास से अभय यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी धर्मपुर विसूनपुर के कब्जे से 20 लीटर तथा एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति के मोटरसाइकिल से 20 लीटर कच्ची शराब, थाना *हलधरपुर* पुलिस द्वारा पहदेवाजीत से हरिलाल राजभर पुत्र नन्हक राजभर निवासी पहदेवाजीत थाना हलधरपुर के कब्जे से 05 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब, थाना रामपुर पुलिस द्वारा बस्ती बरसी निधियांव से मुहम्मद पप्पू उर्फ रफीक पुत्र सब्बीर निवासी मर्यादपुर थाना रामपुर के कब्जे से 10 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर आबकारी अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज