तो भाजपा से त्रिवेणी प्रसाद वर्मा ठोकेंगे मुख़्तार अंसारी की खिलाफ ताल?

वरिष्ठ भाजपा नेता त्रिवेणी प्रसाद एडवोकेट ने अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपराधमुक्त समाज स्थापना मे वर्तमान सरकार के संकल्प व कार्यो की प्रशंसा किया ,और मऊ क्षेत्र के राजनैतिक वातावरण ,व्यावसायिक , स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार के मुद्दो पर अपनी बेवाक राय रखी । उन्होंने कहा कि अबतक हमारी सरकार ने माफिया सफाई अभियान चलाकर अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया है ।



हम सब भारी समर्थन के साथ जनविस्वास के बल पर, विकास का कार्य करेंगे । यहा उच्च स्तरीय सरकारी कालेज खुले, जयपुरीया काटन मिल, सहादतपुरा, परदहा काटन मिल के किमती भूमि का पुरा पुरा उपयोग जनसेवा और क्षेत्र के विकास मे हो, यह हमारी प्राथमिकताओ मे होगा । जनता की मांग पर हमने आगामी चुनाव के लिए आपना प्रार्थना पत्र भेजा है , उम्मीद हमारी यही है की "जनस्वीकार्यता" को देखते हुए हमे भारतीय जनता पार्टी जनता की और बेहतर सेवा के लिए आगामी चुनाव मे अवसर देने जा रही है । हम अपनी उपलब्धता और जनता के दिये गये सुझाव व क्षेत्र की समस्याओ को उचित मंच से समाधान दे सके ,ऐसा हमारा हर सम्भव प्रयास होगा । क्षेत्रीय जनता मे स्थापित हो चुके माफिया डर और चुप्पी को हम हमेशा की तरह तोडने का काम और ताकत के साथ करेंगे ।

अब किसी बहन का सुहाग और मां की गोद नही सूनी हो सकेगे। अपराधी पंजाब और कांग्रेसी सरकारो के दामन मे नही छूपने और बचने पायेगे । भाई , भतीजावाद खत्म हुआ है । हम क्षद्म समाजवाद के सहारे सरकारी धन को लुटने नही देगे। हर हाथ को रोजगार मिले , और यूवा अपराधीयो के बहकावे का शिकार ना हो ,यह कार्य योजना बनायेंगे। समाज के दबे कुचलो को संवैधानिक सुरक्षा और मौलिक अधिकार मिले , इसके लिये भी हमारा संगठन कार्य कर रहा है ।

गोड, कहार , खरवार, को अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, शीघ्र जारी हो, इस ओर हमने उचित मंच पर अपने विचार भेजे भी है।

बिजली की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे।

लोगो के लगातार मिल रहे विश्वास और स्नेह ही हमे आगामी चुनाव मे भाजपा उम्मीदवार बनाकर जनप्रतिनिधि का गुरूतर जिम्मेदारी सौपने जा रही है । सबका विस्वास ऐसे ही बना रहे, यह ईश्वर से हमारी प्रार्थना है ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज