महंगाई बढ़ती बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथ फिर से हुआ लामबंद

28, दिसंबर,मऊ

वामपंथी दलों के राज्य व्यापी आह्वान पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी ,बिगड़ती कानून व्यवस्था के सवाल पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने गाजीपुर तिराहा से जुलूस निकाल मार्च कर कचहरी में जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। प्रदर्शन में भाकपा, माकपा भाकपा (माले), इमके, किसान संग्राम समिति, यसयूसीआई(सी) शामिल रहे।

प्रदर्शन में जनसभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार विकास की गति को आसमान तक पहुंचाने के नाम पर सत्ता में आई। सरकार बनने के बाद विकास की बात तो छोड़िए जनता के हित के तमाम मुद्दों पर हमले लगातार तेज होते गए बढ़ती महंगाई बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था, दलितों, महिलाओं अल्पसंख्यकों पर हमले ,सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण पशु व्यापार पर पाबंदी ,मजदूरों के श्रम कानूनों में संशोधन, किसान विरोधी काले कानून पर करोना महामारी का लाभ उठाते हुए भाजपा सरकार ने कानून लाई। वक्ताओं ने कहा कि योगी मोदी सरकार जनता के बुनियादी सवालों उर्वरक ,बिजली, रोजी-रोटी, व्यापार से ध्यान हटाने के लिए सांप्रदायिक जातिवादी, धार्मिक उन्माद को चुनावी लाभ के लिए तेज कर रही है।जिसे आम जनता पूरी तरह समझ रही है। ऐसे तानाशाही वादाखिलाफी शोषण दमन वाली सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने की जरूरत है।पूरे देश का श्रमिक वर्ग सरकार के नव उदारवादी निजीकरण की नीतियों के खिलाफ आगामी 23-24 फरवरी को देश के सभी श्रमिक संगठन मिलकर संघर्ष करेंगे।

वक्ताओं ने कहा कि घर वापसी और लव जिहाद के नाम पर देश भर में आर एस एस भाजपा संप्रदायिकता का जहर घोल रही है। धर्म संसद के नाम पर हरिद्वार में अल्पसंख्यक समाज पर खुलेआम हमला करने की अपील की जा रही है, सरकार इन दंगाइयों को जेल भेजने के बजाय चुप्पी साधे हुए। अपनी नीतियों में फेल मोदी जोगी सरकार आगामी विधान सभा चुनावों में जनता के भारी विरोध से घबराई मोदी योगी सरकार देश में अंध राष्ट्रवाद और धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए देशभर में धर्म संसद का आयोजन कर रहे हैं।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कामरेड इम्तियाज अहमद पूर्व विधायक ,अब्दुल अजीम खान ,राम सोच यादव, बसंत कुमार ,शेर मोहम्मद ,विनोद राय ,राम नवल ,राम कुमार भारती ,वीरेंद्र कुमार ,रामु प्रसाद ,त्रिभुवन शर्मा, संजीव, शिव मूरत गुप्ता,हिसामुद्दीन, जय प्रकाश धूमकेतु,खरे आलम ,अनीश खान शमशुलहक चौधरी, रामजीत चौहान, जयप्रकाश,छविनाथ शर्मा,बेचई,ताहिर ,परीक्षित सिंह , छांगुर चौहान, अजय मिश्रा ,राम अवतार सिंह ,श्रवण चौहान ,गुलाब ,विनय तिवारी ,साधु यादव,अरविन्द,विशाल ,तेज बहादुर ,सुरेश ,देवनाथ यादव ,कमला यादव, लाल जी ,गोकुल ,फेकू ,राजेश वर्मा महानंद ,गुड्डू ,राजेश सिंह ,दिनेश ,बृजेश ,जितेंद्र ,धीरज ,दुर्ग विजय ,हरिंदर ,रामबली ,सुरेंदर ,मुन्ना ,शीला ,प्रभावती सुनीता आदि शामिल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज