कोपागंज में पं० दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन

कोपागंज मऊ। विकास खण्ड कोपागंज अंतर्गत स्थित ग्राम मूंगमास में शासन द्वारा चलाये जा रहे पं दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन डॉ मो. सरफराज अली, पशु चिकित्साधिकारी (मझवारा) की अगुवाई में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ ब्रजेश यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष द्वारा गौ पूजन एवं पं० दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पशु चिकित्साधिकारी मुड़वारा द्वारा पशुओं के रख-रखाव और बीमारीयों से पशुओं से बचाने के विषय में जानकारी दी गयी।

पशु आरोग्य मेेले में 550 पशुओं का टीकाकरण, 250 पशुओं का उपचार, 80 पशुओं में बांझपन चिकित्सा, 50 पशुओं में बधियाकरण तथा 95 पशुओं में कृमिनाशक दवापान कराया गया। इस पशु आरोग्य मेले में उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ उमेश सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी बड़रांव डॉ सुनील कुमार, पशुधन प्रसार अधिकारी सूरज यादव एवं व्यास मुनि पशुधन प्रसार अधिकारी सहित धनंजय राय, शिवनारायण राय, नन्दकिशोर गुप्ता, हरिलाल राजभर, रमेश कुमार, हरिश्चंद्र, प्रमोद पाण्डेय, कमला आदि किसान व पशुपालक उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज