त्योहारों पर सामाजिक संस्था एवं लोग निभाई अपनी जिम्मेदारी एएसपी अनूप कुमार

कोतवाली मुहम्मदाबाद में सराफा एवं सॉपिंग माल तथा प्रमुख व्यावसाइयों व व्यापार मण्डलों के साथ मीटिगं कि गयी ।इस दौरान थाना मुहम्मदाबाद नगर के संभ्रान्त व्यक्तियों को शासन से प्राप्त आदेशों निर्देशों से अवगत कराया गया तथा सभी से वार्ता कर उनकी समस्याओ को सुना गया। एवं जनपद मे आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का वातावरण बनाये रखने की अपील की गयी तथा सुरक्षा के प्रति आश्वासन दिया गया ।
आगामी त्योहार धनतेरस,दीपावली को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी के निर्देशन में आज पर पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार द्वारा क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय के साथ
इसी के साथ जनपद के समस्त थानों में क्षेत्राधिकारी/ थाना प्रभारियों / थानाध्यक्षों द्वारा गोष्ठी कर शान्ति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत विचार विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये ।
साथ ही साथ महोदय द्वारा कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मुहम्मदाबाद में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ रूट मार्च/पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान नगर में भ्रमण कर रोड के किनारे अतिक्रमण आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।




