Pcs परीक्षा सकुशल संपन्न

राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2025, सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा 2025 की लिखित परीक्षा को त्रुटि रहित एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के क्रम में शांति/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 12.10.2024 को जिलाअधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक मऊ श्री इलामारन जी द्वारा व पुलिस बल के साथ मऊ के डी.ए,वी. इण्टर कालेज, डी.सी.एस. के. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मऊ, तालीमुद्दीन इण्टर कालेज आदि विभिन्न परीक्षा केन्द्रों के भौतिक निरीक्षण के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर प्रत्येक संसाधनों का विधिवत जांच किया गया तथा अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रो पर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।




