स्वदेशी अपनाने से उद्योगों और शिल्पकारों को मिलेगा बढ़ावा-उमाशंकर ओमर

मऊ में नगर पालिका कम्युनिटी हॉल में स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 10 दिवसीय स्वदेशी मेले का आयोजन किया गया है। इस मेले में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर तथा व्यापार मंडल आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ने पहुंच कर मेले में लगे स्टालों उद्योग विभाग, बालाजी चौखट व पल्ला के स्टाल तथा महिला स्वयं सहायता समूह खादी एवं ग्राम उद्योग ग्रामीण आजीवन मिशन तथा मऊ की बनी हुई लोकप्रिय साड़ियों के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष श्री ओमर ने आमजनों से स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि जब स्वदेशी अपनाएंगे तो कारीगरों ,शिल्पियों तथा उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। इन व्यवसायियों से जो भी पैसा मिलेगा ,उससे प्रदेश तथा अपने मऊ जनपद का ही विकास होगा। विदेशी सामान खरीदने से हमारा पैसा विदेश को जाएगा ।उसे हमारा क्या लाभ होगा। फलत: स्वदेशी को ही अपनाएंगे तो जनपद में उद्यम लगेगा तो रोजगार मिलेगा। जिसका लाभ उद्योगों को ही नहीं आम जनों को भी मिलेगा। तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों काम मिलेगा।

आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद श्री ओमर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिए गए वह वोकल फॉर् लोकल के आह्वान को अपनाते हुए इस स्वदेशी मेले का आयोजन पहली बार मऊ जनपद में किया गया है। इससे आमजन को जनपद में होने वाले उत्पादों की जानकारी के साथ ही नए लोगों को उद्यम लगाने की प्रेरणा भी मिलेगी। मेले में भारी संख्या में व्यापारी व आमजन उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज