60 दिन तक जनपद में चलेगा तंबाकू मुक्त युवा अभियान

9 अक्टूबर से अभियान 3.0 की होगी शुरुआत, 1100 शिक्षण संस्थानों और 100 ग्राम सभाओं में होंगे जागरूकता कार्यक्रम
मऊ, 09 अक्टूबर 2025
जनपद में युवाओं को नशे की लत से दूर रखने और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 9 अक्टूबर से तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 की शुरुआत की जा रही है। यह अभियान 60 दिन तक जिलेभर में चलाया जाएगा।
इस दौरान जिले के 1100 शिक्षण संस्थानों और 100 ग्राम सभाओं में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों में तंबाकू से होने वाली बीमारियों, सामाजिक और आर्थिक हानियों की जानकारी दी जाएगी, साथ ही युवाओं को तंबाकू से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सिंह ने बताया कि तंबाकू सेवन जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है। इससे न सिर्फ कई बीमारियां होती हैं, बल्कि बड़ी संख्या में लोगों की असमय मृत्यु भी हो रही है। उन्होंने कहा कि अभियान के माध्यम से जनमानस को इस घातक आदत से दूर करने का प्रयास किया जाएगा।
नोडल अधिकारी डॉ. बी.के. यादव ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में समाज को जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में खाद्य एवं औषधि विभाग, पुलिस विभाग, पंचायत राज विभाग तथा शिक्षा विभाग की भी सहभागिता रहेगी।
डॉ. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि अभियान के दौरान तंबाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा 2003) के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वालों के विरुद्ध चालान एवं दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला सलाहकार डॉ. अश्विनी सिंह ने बताया कि तंबाकू के खिलाफ जनजागरूकता ही सबसे प्रभावी हथियार है। अभियान के माध्यम से विशेष रूप से युवाओं को तंबाकू की लत से बचाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।




