ऑनलाइन कारोबार से छोटे व्यापारियों की टूट गई है कमर- उमाशंकर ओमर

प्रभारी मंत्री को व्यापार मंडल ने सौंपा ज्ञापन
मऊ। मऊ नगर पालिका के कम्युनिटी हॉल में आयोजित व्यापारी व उद्यमी संवाद कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री तथा खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने अंग वस्त्र एवं बुके देकर स्वागत किया ।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने व्यापारियों को ऑनलाइन कारोबार से होने वाली परेशानियों से संबंधित ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने कहा कि जी एस टी के घटे हुए भाव से व्यापारी माल बेचने के लिए तैयार हैं। बिक्री भी कर रहे हैं। परंतु बाजार में ग्राहक दुकानों पर कम आ रहे हैं, जिसके कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहता है। जनपद का व्यापारी भयंकर मंदी की चपेट में है। इसी वजह से व्यापारी परेशान है। इसका प्रमुख कारण ऑनलाइन का फलता फूलता कारोबार है। जिसकी वजह से छोटे-छोटे चट्टी चौराहे, कस्बा और बाजारों में कारोबार करने वाले व्यापारी पूरी तरह से टूट गया है। केंद्र सरकार ने ऑनलाइन मनी गेम खेले जाने पर पाबंदी लगाया है। जिसका उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल स्वागत करती है। इसी प्रकार हम केंद्र सरकार से ऑनलाइन माल मांगने पर कुछ अंकुश लगाए जाने की मांग कर रहे हैं ,अगर सरकार इस पर पूरी तरह से पाबंदी नहीं लग पा रही है तो इससे माल मांगने पर पांच प्रतिशत से 10% तक टैरिफ ही लगा दे, जिससे इस व्यापार पर कुछ तो अंकुश लग जाएगा।

व्यापार मंडल प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जीएसटी में दुर्घटना बीमा से मिलने वाली सहयोग राशि को महंगाई को देखते हुए 10 लाख से बढ़कर 20 लाख किए जाने की मांग की है। इस व्यापारी उद्यमी संवाद कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के साथ व्यापार मंडल आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, कोपागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, युवा अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री विकास वर्मा, उपाध्यक्ष रोहित उमर वैश्य, मऊ नगर से जिला मंत्री शमीम अहमद सर्राफ ,नगर कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल सर्राफ ,नगर मंत्री अनिल विश्वकर्मा ,मोहम्मदाबाद गोहाना से व्यापार मंडल संरक्षक त्रिभुवन नारायण सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष अनिल सेठ तथा महामंत्री राजीव कुमार सेठ आदि उपस्थित थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज