महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव के सुझाव पर डीएम प्रवीण मिश्र का बड़ा एक्शन

तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह का एक बार फिर हुआ तबादला, भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन लाया रंग

मऊ। जिला बार एसोसिएशन के महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव के प्रयासों के चलते तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह का एक बार फिर मोहम्दाबाद तहसील से सदर तहसील में बतौर तहसीलदार न्यायिक के पद पर तबादला कर दिया गया है। मोहम्मदाबाद तहसील में उनके भ्रष्ट और मनमानी रवैये के खिलाफ अधिवक्तागण आंदोलित थे। अधिवक्ताओं की शिकायतों और आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने तत्काल संज्ञान में लेकर तहसीलदार का तबादला कर दिया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी शैलेंद्र चंद्र सिंह को इसी तरह के आरोपों के चलते घोसी तहसील से मोहम्मदाबाद स्थानांतरित किया गया था। लेकिन मोहम्मदाबाद में भी उनके कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया, जिससे अधिवक्ता वर्ग में भारी आक्रोश उत्पन्न हो गया। जिला बार एसोसिएशन ने लगातार प्रशासन से शिकायतें करते हुए निष्पक्ष और ईमानदार प्रशासन की मांग की थी। महामंत्री रितेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में हुए प्रयास अंततः रंग लाए और तहसीलदार का तबादला कर दिया गया। अधिवक्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए जिलाधिकारी का आभार जताया है।

________________________ *एक बार फिर चला डीएम का "तबादला एक्सप्रेस", जिले में कई अधिकारियों के पदस्थापन में हुआ बड़ा फेरबदल* मऊ। जिले में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली है। प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए कई उप जिलाधिकारी और तहसील स्तरीय अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। लगातार बढ़ती शिकायतों, प्रशासनिक सशक्तिकरण और कार्य कुशलता में सुधार के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जानकारी के अनुसार, मोहम्मदाबाद गोहना के उप जिलाधिकारी (न्यायिक) अवधेश कुमार को अब सदर का उप जिलाधिकारी बनाया गया है। वहीं, मऊ सदर के उप जिलाधिकारी हेमंत चौधरी को मोहम्मदाबाद में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा मोहम्मदाबाद के तहसीलदार शैलेंद्र सिंह का तबादला कर उन्हें सदर में तहसीलदार (न्यायिक) बनाया गया है, जबकि सदर के तहसीलदार उमेश सिंह को मोहम्मदाबाद में तहसीलदार (न्यायिक) के पद पर भेजा गया है। तबादलों की इस कड़ी में सदर के नायब तहसीलदार अभिषेक वर्मा को घोसी तहसील में नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं, घोसी के वर्तमान नायब तहसीलदार अमरनाथ यादव को सदर में नायब तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा द्वारा लिए गए इस त्वरित और कड़े फैसले को प्रशासनिक हलकों में संतुलन और पारदर्शिता बहाल करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। जिले में लंबे समय से कुछ अधिकारियों की कार्यशैली को लेकर लगातार उठ रही आवाज़ों और बार-बार सामने आ रहे आरोपों को देखते हुए इन तबादलों को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अधिकारियों की नई तैनाती से जहां आम जनता को बेहतर प्रशासनिक सेवाएं मिलने की उम्मीद है, वहीं इससे कार्य प्रणाली में भी तेजी और पारदर्शिता आने की संभावना जताई जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज