शिक्षक प्रतिनिधि स्वदेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तकनीकी संवर्ग के प्रदेश अध्यक्ष सह ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित जीआईएमएस संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कल लखनऊ में उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से उनके आवास पर मुलाकात की।
स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान संगठन की ओर से शिक्षा के हित में कई सुझाव रखे और शिक्षक वर्ग की विभिन्न समस्याओं से माननीय मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए शीघ्र उचित समाधान की मांग की।
उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ लगभग पौन घंटे के इस मुलाकात के दौरान शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई साथ ही साथ शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा अनेकों सुझाव भी दिए गए।