चेयरमैन की पुत्री फरहीन ने मऊ का नाम किया रौशन

मैथमेटिक्स से सीएसआईआर क्वालीफाई किया, बधाई देने वालों का लगा ताता

मऊनाथ भंजन। मऊ नगर पालिकाध्यक्ष मुहम्मद तय्यब पालकी की सुपुत्री फरहीन सुल्ताना ने मैथमेटिक्स से सी.एस.आई.आर जे.आर.एफ. क्वालिफाई किया है कल घोषित हुए परिणाम में आल इण्डिया 161 वां रैंक प्राप्त कर अपने परिवार एवं शहर का नाम रौशन किया कुमारी फरहीन सुल्ताना ने अपनी प्राथमिक शिक्षा मऊ से प्राप्त की तथा उन्होने शिबली कालेज आज़मगढ़ से बी0एस0सी0 उत्र्तीण करने के बाद जामिया मिल्लिया दिल्ली से एम0एस0सी0 पूर्ण किया है।  कुमारी फरहीन ने बताया कि उनकी कामयाबी के पिछे उनके माता पिता की अहम भूमिका रही है इस के साथ ही उन्होने अपने अध्यापकाओं एवं अध्यापिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुझें मेरे टिर्चस ने अद्वितीय सहयोग एवं मार्गदर्शन किया है ईश्वर की असीम अनुकम्पा से मुझे यह कामयाबी हासिल हुयी है  इस बाबत सभासद प्रतिनिधि मुनव्वर अब्दुल गफुर ने खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि तय्यब पालकी बड़े व्यवसायी एवं एक अच्छे नेता होने के साथ-साथ अपने परिवार को उच्च शिक्षा दिलाने में हमेशा सक्रिय रहे  पालकी सोशल ग्रुप के व्यवस्थापक सालिम अंसारी ने बताया कि श्री पालकी का परिवार एक शिक्षित परिवार है उनके बड़े बेटे मुहम्मद दानिश पालकी ने ऐ.के.जी.इंजीनियरिंग कालेज गाज़ियाबाद से बी0टेक किया है एवं छोटे बेटे शहरयार तय्यब आई.आई.टी. रुड़की में पोलेमर साईंस से बी.टेक. कर रहे हैं। तथा उनकी एक बेटी दिलशाद परवीन जी.एस.वी.एम मेडिकल कालेज कानपुर से एम.बी.बी.एस. करने के बाद गाईनिकोलॅाजी से पी0जी0 कर रही हैं।    श्री पालकी ने कहां कि मेरी पुत्री फरहीन सुल्ताना की कामयाबी पर लोगों ने बधाई दी है जिसके लिये मैं सभी लोगो का आभारी हुँ। उन्होंने कहा की हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उन्हें सुयोग्य बनाने के लिये रास्ता हमवार करना चाहिए। इसके लिये मैं आप लोगों के प्रयास में आपके साथ हुँ। बधाई देने वालो में विशेष रुप से शारदा नारायण हास्पिटल के डायरेक्टर डा. सनजय सिंह,मौलाना खुरशीद अहमद मिफ्ताही,मौलाना सरफराज़ अहमद फैज़ी सभासद अज़हर कमाल फैज़ी,सभासद ज़हीर सेराज, सभासद विनय कुमार राय, श्रीमती अर्चना उपाध्याय, श्रीमती डा.नम्रता श्रीवास्तव, मौलाना ओबैदुल्लाह मिफ्ताही, सभासद प्रतिनिधि राजीव सैनी, सरवर ज़हीर ओसवाल आदि के अलावा नगर के सम्मानित लोगो ने फरहीन सुल्ताना की इस कामायबी पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं। 



अन्य समाचार
फेसबुक पेज