मऊ में कोपागंज राष्ट्रीय एकांकी में प्रथम स्थान

जिला स्तरीय बेसिक बाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पुराघाट मऊ/ जिला स्तरीय बेसिक बाल प्रतियोगिता में कोपागंज प्राथमिक विद्यालय एक की कक्षा चार एवम पांच की छात्राओं ने राष्ट्रीय एकांकी में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तो वही लोक गीत एवम समूह गान में द्वितीय स्थान लाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया एवम अपने स्कूल का नाम रौशन किया।इसी को संज्ञान में लेकर डायट प्राचार्य राजीव रंजन मिश्रा ने बच्चो से मिलकर उन्हें पुरस्कृत करने का मन बनाया जो उसके वो हकदार थे। उन्हीने मंगलवार को विद्यालय पहुँच कर बच्चों, अध्यापकों, एवम अभिभावकों को सम्मानित किया एवम आगे भी इस विद्यालय के छात्रों को और सम्मान,एवम हमेशा आगे बढ़ने की बात कही। कहा कि यहाँ के बच्चे प्रतिभा के धनी हैं,इनसे उम्मीद करता हु की कुछ न कुछ ये ऐसा कर गुजरे की उन्हें बार बार सम्मानित करू और उनसे भी हम सभी कुछ सीखे। वही बच्चे डायट प्राचार्य के हाथों पुरस्कार एवम सम्मान पाकर खुश नजर आये। मंगलवार को कोपागंज स्थित प्राथमिक विद्यालय एक पर डायट प्राचार्य राजीव रंजन मिश्रा ने यहाँ बच्चो को सम्मानित करते हुए भावुक हो गए और कहा कि जो बच्चें पूरे मनोयोग से अपना काम करते हैं वो अपने नाम के साथ साथ उस विद्यालय एवम अपने अभिभावकों का भी मान बढ़ाते हैं।ऐसे बच्चे हमेशा ऐसा कुछ कर गुजरते हैं कि लोग बच्चे के द्वारा पिता को पहचान मिलती हैं।इस विद्यालय के बच्चो को देखकर लगता है कि इनमें प्रतिभाएं बहुत हैं बस सवारने की जरूरत है।जिले स्तर की प्रतियोगिता में 8 छात्राओंबबली,सरस्वती,अन्नपूर्णा रानी,अंजली,रागिनी कक्षा चार ज्योति,अंशू कक्षा पांच को डायट प्राचार्य ने पुरस्कार दिया एवम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर प्रशिक्षक अरबिंद पांडेय,प्रधाना ध्यापक विनोद कुमार,रजिया खातून,दीपमाला,बंदना मिश्रा, सरिता,उर्मिला,विनीता, कालिंदी सहित बच्चो के अभिभवक मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज