जब तहसीलदार ने फरियादी से कहा साँप छोड़ दो पडोसी सुधर जायेगा

*थाना दिवस पर समस्या हल करने के बजाय पीडितों को डाट पिलाते है कानूनगो व तहसीलदार । *तहसीलदार आरोपी के खेत में साँप छोड़ने की बात करते है, तो कानूनगो अपने सामान की सुरक्षा खुद करने का सलाह देते है *जनपद के उच्चाधिकरियो से लेकर कोपागंज थाने का चक्कर लगा के थक चुका है फरियादी

मऊ / कोपागंज के एक निजी स्कूल सनराइज़ पब्लिक स्कूल के दबंग प्रबंधक द्वारा स्कूल के सटे एक किसान के खेत में जबरन खिड़की खोलने की शिकायत को ले कर पीडित दर -दर जनपद के अधिकारियों के यहाँ भटक रहा है फ़िर भी कोई सुनवाई नही हो रहा हैं । फरियादी समाधान दिवस से ले कर थाना दिवस पर गुहार लगता फ़िर रहा है ।पिछले दिनो कोपागंज थाना दिवस में आये तहसीलदार महोदय ने तो हद ही कर दिया जब इनके कई आदेश के बाद कोई कार्यवाही नही हुई तो थाने में ही पीडित को फ़रमान सुना दिया कि आप अपने खेत में साँप छोड़ दो जिससे साँप उक्त खिड़की से उसके स्कूल में घुसेगा तो वह खुद ही अपना खिड़की बन्द कर लेगा बेचारा पीडित यह सोचने को मजबूर है की साँप कहाँ से लाऊँ कानूनगो ने तो सारी हद पार कर दिया,इनके बेतुके बयान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने के बयान से पीडित काफी दुखी है की वह अब अपनी समस्या किसके यहाँ सुनायें कहा जाये क्या करे ज्ञातव्य हो कि योगी सरकार जनहित के मामले में अधिकारियों को तुरन्त आमजन की समस्या का समाधान करने का आदेश दें दिया हैं परन्तु कोपागंज बाजार निवासी पीडित किसान योगेन्द्र मिश्र समाधान की आस में दर दर भटक रहा हैं पीडित ने अब थककर मुख्यमंत्री हेल्प लाईन 1076 पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराया हैं



अन्य समाचार
फेसबुक पेज