चोर ने ग्राहक बनकर दो लाख का गहना लेकर फरार

अनुराग सिंह

मऊ-इंदारा बाजार में हरिश्चंद्र राकेश कुमार ज्वेलर्स की दुकान जैसे प्रतिदिन की तरह रोज सुबह दुकान खोलते थे वैसे ही शनिवार को रवि कुमार गुप्ता दुकान खोल कर बैठे थे और रवि कुमार गुप्ता का ज्वेलर्स की दुकान की बगल में किराना का भी दुकान था किराना की दुकान पर रवि कुमार गुप्ता के बड़े भाई देखते हैं तब तक दोपहर 2:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार हो कर 65 वर्ष का किराने की दुकान पर वृद्ध आदमी आया और बोला की हमारे परिवार में शादी पड़ी है हमें कुछ सामान चाहिए रवि कुमार गुप्ता के बड़े भाई जो किराना की दुकान देखते हैं उन्होंने तेल मसाला दाल हल्दी आदि सामान इन्होंने पैक कर दिया जिसका उचित मूल्य है ₹6000 इसके बाद वृद्ध आदमी ने अपना घर करीमाबाद बताया और रवि कुमार गुप्ता के बड़े भाई से कुछ ज्वेलर्स लेने की चर्चा की बड़े भाई ने कहा बगल में हमारी ज्वेलर्स की दुकान है आप वहीं से जाकर ले लीजिए वह सही रेट से दे देंगे वृद्ध आदमी ने हरिश्चंद्र ज्वेलर्स की दुकान में गए झुमका झाला और चेन लिए और बताएं कि हम करीमाबाद के रहने वाले हैं अभी हम घर से दिखा कर आ रहे हैं रवि कुमार गुप्ता ने उन्हें दे दिया और वृद्ध आदमी ग्राहक बनकर चोर निकला रवि कुमार गुप्ता कुछ देर इंतजार कीजिए फिर कुछ समय बीतने के बाद जब वृद्ध आदमी वापस नहीं आए दो लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई



अन्य समाचार
फेसबुक पेज