गुजराती बंजारों को जीआरपी पुलिस ने जगह खाली के लिए दी चेतावनी


शुभम वाधवानी

मऊ फूलन सेना के सहयोग से जीवन राम इंटर कॉलेज के पीछे रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले गुजराती बंजारो ने जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन सौंपा व 40 साल से रह रहे आशियाना को जीआरपी द्वारा खाली न कराए जाने हेतु दया की भीख मांगी। गुजराती बंजारों ने अवगत कराया कि हम लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र के रहने वाले कोइरी समाज के लोग हैं। 40,50 वर्षों से हमारे पुरखे मऊ में रहकर पुराने कपड़े फेरी लगाकर बेचते आए हैं कई पुरखे मर चुके हैं कभी हमारा आशियाना रेलवे स्टेशन के सामने तो कभी सिंधी कॉलोनी के पीछे रहता रहा है प्रशासन ने 25 साल पूर्व रेलवे लाइन के किनारे बसाया तब से यही रहते आ रहे हैं हमें हटाने की चेतावनी दी गई है उन्होंने कहा कि हम गरीब यहां से कहा जाएंगे उन्होंने काशीराम आवास में बसने हेतु कोई जगह चिन्हित करने की मांग की है अन्यथा हम रेल पटरी पर सामूहिक रूप से कटकर जान देने की चेतावनी दिया है।

सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी सारे देश के गरीबों को आवास जमीन का पट्टा दे रहे हैं उन्हीं के क्षेत्र में रहने वाले उजाडे जा रहे हैं उन्होंने शासन प्रशासन से दया की याचना करते हुए उन्हें यथास्थिति बनाए रखने व वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर बंजारों का न उजाडे जाने की अपील किया है।

इस अवसर पर रेखा ज्योति माला मीरा, रत्ना, किरण लक्ष्मी राधा तुलसी कल्लो सविता तारा कली काजल सुनीता मीरा सीमा गीता लीला सुंदरी अंजू अंजलि मधु रेखा बबीता राधा आदि महिलाएं उपस्थित थीं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज